UPI Update: बैंक खाते पर UPI बनाने की लिमिट हुई निर्धारित, अगर हैं ज्यादा UPI ID तो होगा यह नुकसान…

UPI Update: आज के समय में डिजिटल पेमेन्ट एक ट्रेंड बन चूका है और उसके लिए UPI का होना अनिवार्य है! बिना UPI के डिजिटल पेमेंट संभव ही नहीं है! अगर आपको ऑनलाइन पेमेन्ट करनी है तो उसके लिए आपका मोबाइल नंबर और बैंक खाता UPI से जुड़ा होना जरुरी है, चाहे वह PhonePe हो, चाहे Google Pay या फिर PAYTM! इन सभी सुविधाओं के लिए आपके पास UPI ID होनी चाहिए!

आज के समय में डिजिटल पेमेन्ट एक ट्रेंड बन चूका है और उसके लिए UPI का होना अनिवार्य है! बिना UPI के डिजिटल पेमेंट संभव ही नहीं है! अगर आपको ऑनलाइन पेमेन्ट करनी है तो उसके लिए आपका मोबाइल नंबर और बैंक खाता UPI से जुड़ा होना जरुरी है, चाहे वह PhonePe हो, चाहे Google Pay या फिर PAYTM! इन सभी सुविधाओं के लिए आपके पास UPI ID होनी चाहिए!

डिजिटल पेमेंट करने के लिए यूपीआई आईडी होना जरूरी है! कई बैंक खाता होने पर आपका यूपीआईडी बना सकते हैं! लेकिन यदि आपके पास एक ही बैंक खाता है आप कितनी यूपीआई आईडी बना सकते हैं! हम इस लेख के माध्यम से आईडी से जुड़ी हुई सारी जानकारियां सांझा करते हैं! UPI Update

UPI Update: Launching of UPI

आपको बताते चलें कि NPCI ने पहली बार भारत में यूपीआई की शुरुआत की थी, जिसका इस्तेमाल आज भारत देश में लाखों लोग करते हैं! 2016 में NPCI ने यूपीआई को लांच किया था, जिसे धीरे-धीरे लोग इस्तेमाल में लेने लगे! लेकिन नोटबंदी के बाद यह लोगों की डिमांड बन गई! आज के समय में लोग ऑनलाइन पेमेंट पसंद करते हैं, जिससे यूपीआई आईडी का प्रयोग निरंतर बढ़ रहा है!

एक बैंक अकाउंट के लिए बना सकेंगे इतनी UPI ID

बहुत सारे लोग एक बैंक खाते के साथ कई यूपीआई आईडी बना लेते हैं, लेकिन बाद में वह इन्हें भूल जाते हैं! जिससे हैकर्स उनकी आईडी को उठाकर गलत इस्तेमाल कर सकते हैं! एक बैंक खाते के साथ आप लगभग चार यूपीआई आईडी बना सकते हैं! अगर आप सजग हैं तो एक बैंक खाते से कई यूपीआई आईडी भी बन सकती हैं! UPI Update

4 से ज्यादा UPI ID के लिए आपको UPI App पर वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) बनाना होगा! VPA एक अलग बैंक खाते का एड्रेस होता है! Google Pay पर VPA आपके नाम के साथ @obbankname होगा और वहीं आपके मोबाइल नंबर के साथ यह @ybl होगा! यह आप कैसे बनाते हैं उस पर निर्धारित होगा! UPI Update

x