OLA-Uber की बढ़ी टेंशन, बाजार में आ गई New Cab Service, वह भी सस्ते दामों में, जाने रिपोर्ट Rapido Start Cab Service

Rapido Start Cab Service: आप लोग भी ट्रैवल करने के लिए Ola-Uber जैसी सर्विस का इस्तेमाल किया करते हैं तो आप लोगों के लिए खुशखबरी है. लेकिन Ola-Uber कंपनियों के लिए बुरी खबर भी है क्योंकि वर्तमान समय में भारत में दो ही ऐसी कंपनियां OLA और Uber Cab टैक्सी सर्विस के लिए काफी फेमस है लेकिन काफी समय से टैक्सी सेगमेंट में इन दोनों कंपनी का राज हुआ करता था. लेकिन अब बाइक टैक्सी वाली कंपनी Rapido अब Cab Service में कूद गई है.

JioTV Premium Plans

Rapido Start Cab Service

वर्तमान समय में Rapido बाइक और ऑटो-सर्विस के लिए फेमस है. ऐसे में आप लोग अभी तक Rapido Mobile App से केवल बाइक और ऑटो ही बुक कर सकते थे. लेकिन अब खबर आ रही है कि Rapido Start Cab Service शुरू कर दी है. यहां आपको यह भी बता दे कि रेपिडो कंपनी की बाइक टैक्सियों में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.

Rapido Start Cab Service
Rapido Start Cab Service

Rapido Cab Service OLA-Uber से सस्ती ?

आज के समय में तो कर कैब सर्विस में ओला और उबर का ही नाम बना हुआ है ऐसे में रैपीडो अपनी कैब सर्विस लाने के बाद ओला और उबर के लिए एक प्रतिद्वंद्वी के तौर पर आ चुका है. ऐसे में अब इन तीनों कंपनियों के बीच कंपटीशन बढ़ता जाएगा और इसका सीधा असर लाभ के तौर पर ग्राहकों को देखने को मिलेगा। यहां बता दे की रैपीडो कंपनी के द्वारा कहा भी गया है कि वह अपनी कैब सर्विस को सबसे कम दामों में ग्राहकों को उपलब्ध (Cheap Cab Service) करवाएंगे। वही ड्राइवर के लिए भी जीरो कमीशन मॉडल लेकर आया जाएगा।

Talegram Click
Whatsapp Click
Rapido Cab Service Work on Subscription Based

Rapido Start Cab Service Work on Subscription Based

यहां पर आपको जानकारी दे दे कि जहां एक तरफ ओला और उबर कंपनी कमीशन बेस्ड मॉडल पर कार्य कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर Rapido Cab Service Subscription Based Model पर काम करेगी. रैपीडो अपने ड्राइवर के लिए सब्सक्रिप्शन फीस बेस्ट मॉडल लागू करेगी. जिसके अंदर ड्राइवर को ग्राहकों से पूरा पेमेंट भी मिलेगा और उन्हें कंपनी को कमीशन भी नहीं देना पड़ेगा. लेकिन रैपीडो में ड्राइवर को थोड़ी सी सब्सक्रिप्शन फीस चुकानी पड़ेगी।

x