36 सालों के बाद दिखाई दिए रामायण के जामवंत, जान अब कैसे आते हैं नजर, दिखे प्रेमानंद महाराज के दरबार में | Ramayan Serial Jamwant aka Shrikant Rajashekhar Upadhyay

Ramayan Serial Jamwant aka Shrikant Rajashekhar Upadhyay: भारतीय टेलीविजन इतिहास का सबसे पसंदीदा शो में से एक रामानंद सागर का रामायण धारावाहिक माना जाता है. 25 जनवरी 1927 से 31 जुलाई 1988 तक दूरदर्शन चैनल पर रामायण प्रसारित हुआ था. आज तक रामायण पर कई टीवी सीरियल भी आ चुके हैं लेकिन रामानंद सागर की रामायण की जगह कोई नहीं ले पाया। दरअसल, दशकों तक रामानंद सागर की कहानी कहने का अंदाज ही कुछ इस कदर पसंद आया कि वह आज तक रामानंद सागर की रामायण को नहीं भूल पाए.

Ramayan Serial Jamwant aka Shrikant Rajashekhar Upadhyay

वहीं दूसरी ओर रामानंद सागर की रामायण में नजर आने वाले सभी किरदार आज भी दर्शकों के बीच काफी फेमस है. 90 के दशक के इस धारावाहिक में भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का रोल अदा करने वाली दीपिका चिखलिया, लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी और रावण बने अरविंद त्रिवेदी काफी ज्यादा पॉपुलर हुए. रामायण के इन सभी किरदारों में से एक किरदार जामवंत का भी था जिसे श्रीकांत राजशेखर उपाध्याय ने निभाया था.

Ramayan Serial Jamwant aka Shrikant Rajashekhar Upadhyay
Ramayan Serial Jamwant aka Shrikant Rajashekhar Upadhyay

तो ऐसे में जानते हैं रामानंद सागर की रामायण के जामवंत उर्फ श्रीकांत राजशेखर उपाध्याय आज 36 साल के बाद कहां पर है और क्या कर रहे हैं-

Ramayan Serial Jamwant aka Shrikant Rajashekhar Upadhyay

रामायण की बात करें तो जामवंत का किरदार निभाने वाले श्रीकांत राजशेखर उपाध्याय का चेहरा किसी को याद नहीं होगा क्योंकि कोई भी उनका चेहरा नहीं देख पाया था लेकिन 36 साल के बाद वह कैसे दिखाई देते हैं, दरअसल, श्रीकांत राजशेखर उपाध्याय हाल ही में श्री प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में भी दिखाई दिए थे और इस दौरान वह दरबार में हाथ जोड़े हुए खड़े हुए थे लेकिन दर्शक उनको पहचान ही नहीं पाए.

हालांकि श्री प्रेमानंद महाराज रामायण के जामवंत को देख काफी ज्यादा खिल उठे इस दौरान दोनों ही महारथी जामवंत महाराज की शक्तियों का बखान करते हुए दिखाई दिए गुरु जी के कहने पर राजशेखर उपाध्याय ने भी अपने जामवंत के किरदार के कुछ डायलॉग सुनाएं जिनको सुनकर वहां मौजूद हर कोई हैरान भी रह गया था क्योंकि राजशेखर उपाध्याय की आवाज में आज भी वही खनक दिखाई देती है जो की 36 साल पहले हुआ करती थी.

Ramayan Serial Jamwant aka Shrikant Rajashekhar Upadhyay

x