Delhi Leopard: दिल्ली में इस जगह देखा गया तेंदुआ, हुआ सड़क हादसे का शिकार, जाने क्या है मामला

Delhi Leopard: दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने तेंदुए को टक्कर मार दी, जिससे तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई. कल शाम मुखमेलपुर के पास खेतों में तेंदुआ देखा गया था, जिसके पैरों के निशान भी वन विभाग की टीम ने लिए थे और अचानक गायब हो गया, लेकिन सुबह 4 बजे सड़क पर घूम रहे तेंदुए को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

Animal Full Movie Download & Watch Online एनिमल फूल मूवी डाउनलोड

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है. राजधानी दिल्ली में इन दिनों तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है. इससे पहले दिल्ली का सबसे पॉश इलाका सैनिक फार्म कई दिनों तक तेंदुए के आतंक के साये में था. इसके बाद दिल्ली के मुखमेलपुर और बुराड़ी इलाके में तेंदुआ देखे जाने के बाद लोगों में डर और दहशत का माहौल है.

रिहाई क्षेत्र के आसपास तेंदुआ देखे जाने के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे थे और खासकर बच्चे ज्यादातर घरों में ही दुबके रहे। क्योंकि, तेंदुआ न तो पकड़ा गया और न ही उसका कोई सुराग मिल सका। आख़िरकार तेंदुआ देखा गया, लेकिन सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक अलीपुर थाना क्षेत्र में जीटी करनाल रोड साईं मंदिर के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी, जिससे तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई.

ये तस्वीर आज सुबह करीब 5 बजे की है. जिस तेंदुए को देखकर लोग डरते थे आज वही तेंदुआ मौत की नींद में सो रहा है। इसकी सूचना वन विभाग को पहले भी दी गयी थी. वन विभाग की टीम बुराड़ी और मुखमेलपुर इलाके में आयी थी. पैरों के निशान भी मिले, लेकिन लापरवाही के कारण तेंदुए को जिंदा नहीं पकड़ा जा सका। दरअसल, पदचिह्न मिलने के बाद वन विभाग की टीम इलाके से वापस चली गई और तेंदुए को पकड़ने या उसकी तलाश करने की कोशिश नहीं की.

आखिरकार तेंदुआ जिस जगह रुका था वहां से निकलकर हाईवे पर पहुंच गया. हाईवे के पास सड़क किनारे किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और तेंदुआ हमेशा के लिए मौत की नींद सुला गया। फिलहाल पुलिस ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है और वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है.

Talegram Click
Whatsapp Click
Delhi Leopard
x