अगर आप भी Electric Car खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए हो सकता है ये बेस्ट ऑप्शन पढ़े खबर

Cheapest Electric Car: बढ़ती हुई महंगाई के साथ पेट्रोल और डीजल का दाम भी आए बढ़ रहा है। ऐसे में हर किसी की पसंद इलेक्ट्रिक गाड़ी बन रही है। फोर व्हीलर कंपनियां भी एक से बढ़कर एक अपनी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लॉन्च कर रही है। जिसमें आपको शानदार फीचर्स माइलेज सब कुछ मिलने वाला है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने के लिए सोच रहे हैं।

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कर ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनमें से आप अपने लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक कार को पसंद कर सकते हैं। बदलते हुए समय के साथ भारतीय फोर व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भी बढ़ रही है। ऐसे में कंपनियां भी लगातार अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही हैं। एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार के वेरिएंट आपको मार्केट में देखने को मिल जाएंगे।

इतने सारे इलेक्ट्रिक कार होने की वजह से किसी को भी कंफ्यूजन होना आम बात है। अगर आप भी कंफ्यूजन में है कौन सी इलेक्ट्रिक कार ले और कौन सी नहीं। इस आर्टिकल में ऐसी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानेंगे जो बजत फ्रेंडली तो होगी ही साथ में आपको इस गाड़ियों में सुरक्षा और फीचर्स भी जबरदस्त मिलने वाले हैं। चलिए जानते हैं इन चार इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में

Tata Tiago EV

ARAI के अनुसार Tata Tiago EV का माइलेज 250 से 315 किमी/फुल चार्ज है, ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक इंजन का माइलेज 315 किमी/फुल चार्ज है। एंट्री-लेवल टियागो( Tiago EV range ) का आउटपुट 60.3bhp और 110Nm है जबकि टॉप मॉडल में 74bhp और 114Nm का टॉर्क मिलता है।

19.2 kWh वेरिएंट में 250 किमी की रेंज मिलती है। इसमें एक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक इंजन है जो निर्वाहक तंत्र के साथ संगत है जिसे यात्रा निरंतर और आसान होती है टियागो टीवी का डिजाइन आकर्षक है और उसमें उच्च सुरक्षा विशेषताएं शामिल हैं इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से 12.04 लाख रुपये तक जाती है।

MG Motor Comet Electric Car

यह एक शानदार इलेक्ट्रिक कार विकल्प है। जिसमें आपको मार्केट में कई सारे वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे। इसमें शक्तिशाली इंजन है जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है। जिस गति कंट्रोल और इंजन की क्षमता में सुधार होता है। बात करें कर की रेंज की तो इसकी रेंज भी काफी प्रशासनीय है।

इस कॉमेट में 17.3 kWh बैटरी मिलती है जिसका आउटपुट 42bhp और 110Nm टॉर्क है। सिंगल चार्ज में ये EV 230 किमी की रेंज ऑफर करती है। यह कार 7 घंटे में 0 से 100% और 5.5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये तक जाती है।

Citroen eC3 Electric Car

Citroen eC3 की कीमत रुपये से शुरू होती है। 11.61 लाख और टॉप मॉडल की कीमत रुपये तक जाती है। 13 लाख . eC3 को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है – eC3 का बेस मॉडल लाइव है और टॉप मॉडल Citroen eC3 फील DT है। यह कार 10 घंटे 30 मिनट में 10 -100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है जबकि DC फास्ट चार्जर( fast charger ) से आप इसे सिर्फ 57 मिनट में 10 – 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं।

Mahindra XUV400 EV

महिंद्रा की यह शानदार टीवी कर में आपको थोड़ा प्राइस ज्यादा देना पड़ेगा इस कार की कीमत इलेक्ट्रिक कर की कीमत 15.9 लख रुपए से शुरू होकर 19.3 रुपए के बीच रुपए तक जाती है। बात करें इस दमदार गाड़ी की बैट्री कैपेसिटी की तो इसमें यह बैट्री कैपेसिटी की तो 39.4 के है और इस कर की ड्राइविंग 375 से 465 किलोमीटर है

x