Compact SUV : खरीदने से पहले जाने इसके फायदे और नुकसान , नहीं रहेगा कोई कंफ्यूजन

Compact SUV : भारत में कार लवर Compact SUV गाड़ी को काफी पसंद क्र रहे है। लोगों को इस गाड़ी को खरीदना काफी आकर्षक लग रहा है। हालांकि कॉन्पैक्ट एसयूवी में पूरी एसयूवी की तुलना में कुछ चीज कम दी जाती है। लेकिन जब बात सफर के दौरान कंफर्ट की आती है। तो यह अपने ग्राहकों के लिए सबसे बेहतर साबित होने वाली कारों में से एक है।

अगर आप कंपैक्ट Compact SUV खरीदने की सोच रहे हैं। लेकिन कंफ्यूजन में है कि खरीदे या ना खरीदे। इसके फायदे और नुकसान के बारे में आप सोच कर टेंशन में है। तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल को पढ़कर आप यह अच्छे से समझ लेंगे की कॉन्पैक्ट एसयूवी किस तरह से बाकी सारी गाड़ियों से बेहतर है। इसमें क्या-क्या नुकसान हैं।

भारतीय 4 व्हीलर मार्केट में समय के साथ लोगों की पसंद में भी काफी बदलाव आया है। जहां लोगों को बड़ी-बड़ी गाड़ियां पसंद है। वहां कुछ लोग ऐसे भी है जो कंपैक्ट साइज में आने वाली गाड़ियों की डिमांड करते रहते हैं। हाल ही में ऐसे लोगों की गिनती काफी बढ़ गई है। जो कंपैक्ट गाड़ियों की मांग कर रहे हैं। भारत में Compact SUV गाड़ियां कुछ वर्ष पहले ही मार्केट में लॉन्च की गई है।

इतने कम समय में इन गाड़ियों ने ग्राहकों के दिलों में अपने लिए खास स्थान बना लिया है। लगातार बढ़ती हुई डिमांड की वजह से मार्केट में Compact SUV गाड़ियां भी बढ़ रही है। लेकिन अभी भी कुछ लोग कंफ्यूजन में रहते हैं ,की कॉन्पैक्ट कर खरीदनी चाहिए या नहीं। आज हम आपको कंपैक्ट गाड़ियों की बेनिफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही साथ इसका कुछ नुकसान के बारे में भी बताएंगे।

क्यों खरीदें Compact SUV

सबसे पहले सवाल तो यही आता है Compact SUV क्यों खरीदें ? यह गाड़ियां देखने में काफी आकर्षक लगते हैं। हालांकि इसमें फूल एसयूवी की तुलना में बहुत कम चीज ऑफर की जाती हैं। फिर भी ग्राहकों की लगातार पसंदीदा बनी हुई यह गाड़ी मार्केट में धूम मचा रहे हैं। बात करें इसके साइज की तो इसकी साइज छोटा होता है। यह गाड़ी किसी भी जगह ड्राइविंग करने के लिए लिहाज से तैयार की गई है।

साफ शब्दों में बोले तो भारत की तंग गलियों में और खराब रास्तों में भी यह गाड़ियां आराम से चलती है। बिना किसी परेशानी के इस कॉन्पैक्ट एसयूवी में आपको फुल एसयूवी की तुलना में सीटिंग कैपेसिटी कम मिलती है।

कौन है पावर के मामले में बेस्ट

अब बात की जाए हर विकल की जान पावर के बारे में तो इन गाड़ियों में मुख्य तौर पर ऑफ रोडिंग या खराब रास्तों पर ड्राइव करने के लिए ही खास तौर से बनाया गया है। इसके विपरीत अगर बात की जाए फुल एसयूवी की तो उसमें आपको कॉन्पैक्ट एसयूवी की तुलना में ज्यादा पावरफुल इंजन मिलता है। लेकिन फिर भी कंपैक्ट फुल एसयूवी को कड़ी टक्कर देती है।

कॉन्पैक्ट एसयूवी के मार्केट में उदाहरण

मार्केट में आप कॉन्पैक्ट एसयूवी के कई उदाहरण देख सकते हैं। जैसे टाटा नेक्शन, मारुति सजुकी की ब्रेजा , किया सेल्टोन और हुंडई क्रेटा यह सभी कंपैक्ट एसयूवी के सही उदाहरण है।

x