CCPA ने Amazon को भेजा नोटिस कहा जल्द ही हटाए फेक ‘राम मंदिर प्रसाद’

पूरे भारतवर्ष में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य तैयारियां चल रही हैं। 22 जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित होगा। ऐसे में पूरा देश खुशियां मना रहा है। और प्रभु श्री राम के आने पर दिवाली मनाने की तैयारी कर रहा है। भक्तों के काफी लंबे सालों के इंतजार और कड़ी तपस्या के बाद उन्हें यह सुखद पल का अनुभव होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने इस दिन अयोध्या में रहने वाले लोगों को इस समारोह में ना आने की अपील की है। उन्हें संबोधन में कहा है कि सभी लोग खुशी से अपने-अपने घर दिवाली मनाई। इतने शुभ अवसर पर कई स्कैन एक्टिव हो गए जो लोगों को फसाने का काम कर रहे हैं।

इसी से जुड़ी एक खबर आज हम आपको बताने जा रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन पर राम मंदिर के नाम पर मिठाई बेची जा रही थी। इसके खिलाफ रिपोर्ट सामने आने पर अमेजॉन ने इस सेलर के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।

CCPA ने Amazon को दिया नोटिस

सबसे मशहूर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन पर एक स्कैम चल रहा है। जिसमें एक सेलर की तरफ से आम मिठाई को भगवान श्री राम का प्रसाद कहकर बेचा जा रहा था। जैसे ही इस स्कैम की रिपोर्ट सामने आई तो अमेजॉन ने इस सेलर के खिलाफ एक्शन की बात कही। आपकी जानकारी के लिए बता दे की CCPA ने अमेजॉन से इस मामले में 7 दिनों में जवाब मांगा था।

CCPA ने यहां तक कहा कि इस स्कैमर के खिलाफ सक्त कदम उठाए जाएंगे। अपने जवाब पर अमेजॉन ने CCPA के नोटिस के जवाब पर बोला कि कहा कि हमारे प्लेटफार्म पर कुछ सेलर के जरिए ऐसे प्रोडक्ट बेचे जाने के खिलाफ शिकायत मिली। उन्होंने यह भी कहा कि कि इस तरह के फेक लिस्टिंग के खिलाफ सक्त कार्रवाई अमेजॉन करने वाला है। ..

x