Apple ने 14 साल बाद छीन लिया Samsung से नंबर 1 का ख़िताब , बना दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड

Apple और Samsung स्मार्टफोन एप्पल और सैमसंग के स्मार्टफोन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। दोनों कंपनियां अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। फिर भी दोनों को कई बार आपस में कंपेयर किया जा चुका है। एप्पल और सैमसंग दो बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां है। जिनका स्मार्टफोन मार्केट में काफी मजबूत पकड़ बनी हुई है।

बात करें सैमसंग की तो पिछले साल तक यह ब्रांड दुनिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड की पोजीशन पर था। लेकिन अब एप्पल ने 14 साल बाद सैमसंग से नंबर वन होने का यह ख़िताब छीन लिया है। साल 2023 में ऐपल ने सबसे ज्यादा स्मार्टफोन शिप किया। जिसकी वजह से टॉप ब्रांड का नाम कंपनी ने अपने नाम कर लिया है। इस रिपोर्ट की जानकारी IDC ने दी है।

Apple ने Samsung को दिया पिछाड़

हाल ही में ऐपल ने सैमसंग जो काफी लंबे समय से नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बना हुआ था। पिछले साल 2023 में ऐपल ने सैमसंग से यह ख़िताब छीन कर अपने नाम कर लिया है। कंपनी ने साल 2023 में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचे। इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट के जरिए आईडीसी ने किया। 2010 के बाद यह पहली बार हुआ है।

जब एप्पल ने वर्ल्ड वाइड शिपमेंट के मामले में सैमसंग स्मार्टफोन को पिछड़ा है। इस बढ़त के पीछे आईफोन मॉडल की बढ़ती हुई पापुलैरिटी और आकर्षक ऑफर माने जा रहे हैं। जिसकी वजह से एप्पल अपनी बढ़त बनाने में कामयाब हुआ है। इस मुकाबले में इस बार 3.2 परसेंट गिरावट आई है। जबकि पिछले साल 2023 में 8.5 ग्रोथ देखने को मिली थी। अपनी इस शानदार बढ़त की वजह से एप्पल नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बन चुका है।

इतना ही नहीं एप्पल टॉप 3 कंपनियों में से एकमात्र थी। जिसे अच्छी ग्रोथ मिली है। 2023 में शिप किए गए स्मार्टफोन के मामले में ऐपल ने तीन बड़े ब्रांड को पीछे छोड़ दिया। जिससे पहली बार इसने सालाना नंबर वन भी हासिल किया है।

x