आखिर कौन था अतीक अहमद और क्यों हुआ मर्डर?

1

अतीक अहमद एक तांगे वाले का बेटा था, अपनी पहचान बनाने के लिए उसने अपराध के मैदान मे कदम रखा।

1

अतीक अहमद उमेशपाल शूटआउट के बाद सुर्खियों मे आया।

1

अतीक अहमद के नाम पर 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है, किन्तु अतीक के भय से और राजनीतिक पहुच से कभी कोई सजा नहीं मिली।

1

अतीक अहमद ने 1989 मे इलहबाद विधानसभा से चुनाव लड़ा और कैसे भी करके जीत हासिल कर ली।

1

जीत हासिल करने के उपरांत भी विपक्ष पार्टी से चुनाव लड़ने वाले चाँद बाबा का मर्डर कर दिया।

1

अतीक अहमद 1991, 1993,1996 और 2002 मे विधायक के रूप मे चुना गया, साथ ही एक बार सांसद के रूप मे भी जीत हासिल की ।

1

विधायक और सांसद रहते हुए अतीक अहमद ने कई मर्डर, डकैती, और अपहरण के अपराधों को अंजाम दिया।

1

अतीक अहमद के गैंग का नंबर is-227 है और इस गंड मे 121 ऐक्टिव सदस्य है।

1

अतीक अहमद को 15 अप्रैल को हेल्थ जांच के लिए ले जय जा रहा था, अतीक अहमद के साथ पुलिस की सुरक्षा भी थी।

1

जांच के लिए जाते समय कुछ अनजान व्यक्तियों द्वारा अतीक अहमद को गोलियों से गोलियों से छलनी कर दिया

1

साल 1979 में मात्र 17 साल की उम्र में अतीक अहमद पर मर्डर का पहला इल्जाम लगा।