अमीर बनने से पहले आपको अपना माइन्ड्सेट अमीर लोगों जैसा बनाना होगा।
अमीर बनने के लिए अपनी शिक्षा पर निवेश करे, वित, निवेश और शेयर मार्केट आदि का ज्ञान अर्जित करे।
अपनी रुचि के अनुसार एक उद्योग का चयन करे और उसके बारे मे विस्तरत जानकारी इकट्टा करे।
सलाह देने वालों और निवेश करने वालों से वार्तालाप करे और अपना एक मजबूत नेटवर्क बनाए।
सिर्फ पैसे कमाने पर ध्यान देने की जगह ग्राहकों की समस्याओ को हल करने पर अपना ध्यान केंद्रित करे।
एक दिन मे कोई अमीर नहीं बन सकता इसलिए थोड़ा सब्र रखे और परिणाम का इंतजार करे।
गरीब किस्म की सोच रखने वालों से दूरी बनाए रखे, जिससे आप नकारात्मक विचारों से दूर रहे।
पैसे कमाने के लिए किसी एक स्त्रोत पर निर्भर नहीं रहे, अपने छोटे- छोटे बहुत से स्त्रोत बनाए।
समय- समय पर अपने बिजनस मे नवीनता लाते रहे ।
आस- पास के लोगों की रुचि और डिमांड के अनुसार अपने बिजनस मे नवीनता लाए ।