जब भी आप उसके आस -पास हो और वो बार - बार आपकी तरफ देखे इसका मतलब वो आपसे प्यार करते है ।
वो आपके बारे मे यदि छोटी- छोटी बातों को याद रखने लग जाए तो वो आपसे प्यार करने लगे है।
यदि वो आपसे प्यार करते है तो आपसे साथ सुरक्षित महसूस करेंगे और उनके चेहरे पर हमेसा मुस्कान दिखेगी।
वो हमेस आपको रीस्पेक्ट देकर पुकारेंगे।
वो आपके कपड़ों के बारे मे राय देंगे की आपके उपर किस प्रकार के कपड़े अच्छे लगते है ।
यदि वो आपसे प्यार करते है तो बार बार आपसे बाते करने के बहाने तलाश करेंगे
अपनी सहेलियों के सामने आपकी तरीफ़े करेंगे।
आपके परिवार को अपने परिवार जैसा रखेंगे और परिवार का आदर करेंगे।
यदि उनके मन मे आपके प्रति प्रेम है तो वो आपके अंदर कोई बदलाव नहीं चाहेंगे आप जैसे हो वेसे ही वो स्वीकार करेंगे।
किसी ओर के मुह से आपके बारे मे बुराई सुनना पसंद नहीं करेंगे।