Petrol Pump पर ऐसे की जाती है धांधली, जीरो की रीडिंग देखने से नहीं होता कुछ, ऐसे खेला जाता है सारा खेल…

Petrol और Diesel आप लोग Petrol Pump से जरूर भरवाते होंगे. वही, आप लोगो ने यह भी सुना जरूर होगा कि Petrol Pump पर Petrol और Diesel भरने में धांधली भी की जाती है. जिसके चलते कई जागरूकता अभियान चलाए भी जा रहे है. इसका असर यह हुआ कि अब काफी लोग जागरूक हो चुके है और Petrol Pump पर पेट्रोल भरवाते समय Fuel Machine जरूर देखते है. अगर इस मशीन में 0 दिखाई देता है तब जाकर पेट्रोल भरवाते है.

इतना होने के बावजूद भी धांधलीबाजी चलती है ऐसा क्यों? क्योकि आप इतने से ही इसे नहीं रोक सकते है बल्कि आपको और भी जरूरी चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है. इन सभी चीजों में आपको ज्यादा मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसे आप आसानी से कर सकते हैं इसलिए आपको दो फायदे भी होने वाले हैं पहले तो आपको मिलावटी तेल नहीं मिल पाएगा और आपके पैसे का नुकसान भी नहीं होगा।

आज हम आपके यहां पर बताने वाले हैं कि पेट्रोल पंप पर पेट्रोल को डलवाते समय किन दो चीजों पर ध्यान रखना चाहिए। जिससे आपके पैसों का कोई भी नुकसान नहीं होगा और आपको पूरा फ्यूल यानी कि पेट्रोल भी मिलेगा। इसको लेकर केंद्र सरकार की उपभोक्ता मामले के विभाग ने भी ट्वीट किया है. इस किए गए ट्वीट में यहां तक बताया गया है कि उपभोक्ता ध्यान दें पेट्रोल और डीजल भरवाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें-

“उपभोक्ता ध्यान दें! पेट्रोल और डीजल भरवाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें- मीटर रीडिंग 0.00 हो, डिस्पेंसिंग मशीन का वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डिस्प्ले किया हुआ हो। उपभोक्ता यदि चाहे तो वो पेट्रोल पंप पर उपलब्ध 5 लीटर के माप से डिलीवर्ड क्वांटिटी चेक कर सकते हैं।”

यहां पर कर सकते हैं शिकायत

उपभोक्ता मामला मंत्रालय की ओर से एक और अन्य ट्वीट भी किया गया था. जिसमें बताया गया कि अगर उपभोक्ता को ऐसी किसी भी गड़बड़ी के मामले में मालूम चलता है तो इसकी शिकायत उपभोक्ता लीगल मेट्रोलॉजी ऑफिसर या फिर नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन में टोल फ्री नंबर 1915 पर शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं.

Leave a Comment

x