Suryakumar Yadav ने रचा इतिहास केवल 55 गेंदों में जड़ा शतक जिसमे लगाए 7 चौके 8 छक्के, देखे वीडियो | Suryakumar Yadav scored a century in 55 balls

Suryakumar Yadav scored a century in 55 balls: इन दिनों भारत की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं. जहां भारतीय टीम को T20 सीरीज खेलते हुए देखा जा सकता है ऐसे में इस T20 सीरीज में सूर्य कुमार यादव का बल्ला काफी जबरदस्त तरीके से बोल रहा है. लगातार सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के दौरे पर दमदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं लगातार उनका बल्ला बोल रहा है और रन बरस रहे हैं.

स्टेट बैंक ने दिया करोड़ो ग्राहकों को बड़ा झटका,अब हर महीने निकलेगी आपकी चीखे,जाने क्यों। SBI Interest Rate Increase

ऐसे में 14 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 मुकाबला खेला गया जिसमें एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव के बल्ले से आग निकलती नजर आई. जी हां इस तीसरे T20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने दमदार शतक लगाकर विरोधियों की बोलती बंद कर दी. सूर्यकुमार यादव ने अपने इस पारी में आठ छक्के लगाए हैं.

Suryakumar Yadav scored a century in 55 balls
Suryakumar Yadav scored a century in 55 balls

Suryakumar Yadav scored a century in 55 balls

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 200 रनों का विशालकाय स्कोर 20 ओवर में बना लिया. इसमें यशस्वी जायसवाल ने भी दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है वहीं दूसरी ओर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तो शतक लगाकर हर किसी का दिल ही जीत लिया महज 55 गेंद का सामना करते हुए सूर्यकुमार यादव ने आठ चाको की मदद से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20 में शतक लगाया.

Suryakumar Yadav scored a century in 55 balls

T20 में भारत के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 इंटरनेशनल की बात करें तो सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. वही रोहित शर्मा ने 140 पारियों में अभी तक 182 छक्के लगाए हैं. जो कि पहले पायदान पर कायम है. वहीं इसके बाद दूसरे पायदान पर सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल हो चुका है जिन्होंने 57 पारियों में 123 छक्के लगाए हैं. वहीं तीसरे पायदान पर विराट कोहली का नाम आता है जिन्होंने 107 पारियों में 117 छक्के लगाए हैं.

Talegram Click
Whatsapp Click
Suryakumar Yadav scored a century in 55 balls
x