30 नवम्बर 2023 को एक साथ 51000 हजार लोगों को मिलेगी सेंट्रल गवर्नमेंट में नोकरी, जाने कैसे।

Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 नवंबर, 2023 को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ताजा नियुक्त हुए 51,000 से ज्यादा कर्मियों को अपॉइंटमेंट लेटर बांटेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नए नियुक्त हुए सरकारी कर्मचारियों को संबोधित भी करेंगे. इस साल कई रोजगार मेला (Rojgar Mela 2023) के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे चुके हैं.

Rojgar Mela Notification

Rojgar Mela 2023
Rojgar Mela 2023

इस को लेकर खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है और बताया है कि देशभर में युवाओं के लिए रोजगार सृजन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। रोजगार मेला इसी का अहम हिस्सा है, जिसका एक और आयोजन कल होने जा रहा है। इसमें शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों से जुड़े 51,000 युवा साथियों को नियुक्ति पत्र देने का सुअवसर मिलेगा।

पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया का पारा भी हाई हो चूका है. ऐसे में एक ने लिखा है कि कल कांग्रेसियों और वामपंथियों की एक बड़ी शिकायत दूर होने जा रही है. बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने वालो के मुंह पर ताला लगने जा रहा है. अब कांग्रेसी और विपक्षी दलों को ये बताना होगा की उन्होंने कितने रोजगार दिए है अपने प्रदेशों में.

वही, ऋषि चौधरी ने ताना मारते हुए लिखा कि वाह sir जी वाह। दो करोड़ वार्षिक रोजगार का टारगेट पूरा होने में बस 1 करोड़ 99 लाख 49 हजार ही रोजगार और देने हैं, वो भी इस नियुक्ति के बाद। Sir, देश का युवा तो धन्य हो गया, आप ना होते तो बेचारों को कभी नौकरी ही ना मिलती। I LOVE YOU MODI JI

ऐसे में सरोज चौधरी लिखते है कि माननीय पीएम मोदीजी सरकार के दफ्तरों में पहले भी भर्तियां होती थी लेकिन तब संवैधानिक संस्थाओं का लोकतंत्र था अब सरकारी संस्थाओं को भर्ती करना का काम यूपीएससी, एस एस सी का काम होता लेकिन आप रोजगार मेला में आप दिखावा करने के लिए दूसरे विभागों को आपके प्रचार के लिए अतिरिक्त कार्य करना पड़ता है। आप प्रधानमंत्री का कार्य कब करते हैं महोदय?

Leave a Comment

x