Rajasthan Palanhar Yojana Application । आवेदन । पात्रता। रजिस्ट्रेशन
पालनहार योजना | पालनहार योजना राजस्थान | Palanhar Yojana | Palanhar Yojana Rajasthan | Palanhar Yojana Status |
Rajasthan Palanhar Yojana को राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया राजस्थान पालनहार योजना एसे बच्चों के लिए प्रारंभ की गई जिसका कोई आश्रित नहीं है या अनाथ हो इस Rajasthan Palanhar Yojana में विकलांग माता-पिता तथा एड्स रोगियों के बच्चों को भी शामिल किया गया। Rajasthan Palanhar Yojana मुख्य उदेश्य अनाथ बच्चों को पारिवारिक वातावरण उपलब्ध करवाना तथा पारिवारिक वातावरण में बच्चों को शिक्षा आदि मुहिया करना। यह भी पढे- राजस्थान महिला वर्क फ्रॉम होम योजना।
Palanhar Yojana Rajasthan
राजस्थान पालनहार योजना के तहत अनाथ बच्चों को उनके ही रिश्तेदार ,सगे -संबंधियों के पास पालन के लिए रखा जाता है, जिससे उनका अच्छे से लालन- पालन हो सके। Rajasthan Palanhar Yojana के तहत अनाथ बच्चों को 5 वर्ष का होने तक 1500 रुपये की राशि प्रतिमाह दी जाएगी, तथा स्कूल में दाखिला लेने के बाद 18 वर्ष की आयु तक बच्चों को 2500 रुपये की राशि मासिक अनुदान के रूप में दी जाएगी। बच्चे की आयु 2 वर्ष होने तक आगनबाड़ी मे तथा 6 वर्ष की आयु होने पर स्कूल मे दाखिला देना जरूरी है। Rajasthan Palanhar Yojana 8 फरवरी 2005 को राजस्थान सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई थी, राजस्थान पालनहार योजना मे प्रारंभ मे केवल अनुचित जाती के बच्चों को जोड़ा गया था किन्तु वर्तमान मे यह राजस्थान पालनहार योजना सभी के लिए कार्यरत है साथ ही इसमें अनाथ बच्चों के साथ विकलांग माता-पिता तथा एड्स रोगी माता -पिता के बच्चों को भी सामील किया गया है।
राजस्थान पालनहार योजना सम्पूर्ण जानकारी

योजना का नाम | राजस्थान पालनहार योजना |
उद्देश्य | अनाथ बच्चों का पालन |
विभाग | सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता |
लाभार्थी | राज्य के अनाथ बच्चे |
फॉर्म डाउनलोड | Click |
प्रारंभकर्ता | राजस्थान सरकार |
5 वर्ष तक के बच्चे को अनुदान | 1500 |
5 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे को अनुदान | 1000 |
आधिकारिक वेबसाईट | Click |
Rajasthan Palanhar Yojana के लिए पात्रता
Rajasthan palanhar Yojana के तहत किसी भी बच्चे की परवरिश और पालन के लिए आवेदनकर्ता को राजस्थान पालनहार योजना की शर्तों को पूरा करना होगा, यदि वो राजस्थान पालनहार योजना की सभी शर्तों को पूरा नहीं करता है तो उसे अपात्र माना जाएगा। राजस्थान पालनहार योजना की निम्नलिखित शर्तें है।
- Rajasthan palanhar Yojana के अंतर्गत पालनहार राजस्थान का निवासी होना चाहिए। यदि पालनहार किसी अन्य राज्य से संबंधित है तो वो योजना के पात्र नहीं माना जायेगा।
- पालनहार की वार्षिक आय 1.20 लाख से अधिक होनी चाहिए यदि उसकी वार्षिक आय 1.20 लाख से कम है तो वह अपात्र माना जाएगा।
- ऐसे अनाथ बच्चो या पालनहार बच्चों को 2 वर्ष की आयु में आंगनबाड़ी में भेजना अनिवार्य है।
- और बच्चे के 6 वर्ष पूरे होने पर उसे स्कूल भेजना अनिवार्य होगा।
Rajasthan Palanhar Yojana के लिए बच्चों की पात्रता
आपको हम ये बता दे की राजस्थान पालनहार योजना के प्रारंभ में केवल अनुसूचित जाती के बच्चों को शामिल किया गया था किन्तु राजस्थान पालनहार योजना में समय- समय पर विभिन्न बदलाव किए गए जिसके तहत योजना में निम्नलिखित श्रेणी को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया।
- राजस्थान के सभी अनाथ बच्चे।
- एड्स रोगी माता – पिता की संताने।
- विकलांग माता – पिता की संताने।
- नाता जाने वाली अधिकतम तीन बच्चों को योजना की श्रेणी में रखा जाएगा। यदि परिवार में तीन से ज्यादा बच्चे है तो तीन बच्चो को ही लाभ मिलेगा।
- जिन बच्चो के माता-पिता आजीवन न्यायिक हिरासत में हो या आजीवन कारावास हो ऐसे माता-पिता की सन्तानों को योजना के अंतर्गत रखा जाएगा।
- कुष्ठ रोग पीड़ित माता-पिता की सन्ताने भी योजना के पात्र होंगे।
- तलाकशुदा /परित्यक्ता वाली महिला के बच्चे।
- निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने
- पुनर्विवाहित / विधवा मां की संतान
- बच्चे की परवरिश करने वाले परिवार की सालाना आय 1.20 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Rajasthan Palanhar Yojana के लिए प्रमाणित दस्तावेज
- अनाथ बच्चे – माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
- विकलांग माता -पिता के बच्चे – सक्षम चिकित्सा बोर्ड द्वारा विकलांगता का सर्टिफिकेट
- कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता- पीड़ित माता-पिता को सक्षम चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
- तलाकशुदा वाली महिला की संताने – जो तलाकशुदा महिलाएं है उन्हें अपने तलाक के दस्तावेज देने होंगे और साथ ही स्वयं का शपथ प्रमाण पत्र और दो स्वतंत्र गवाहों के आधार पर धार्मिक प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र।
- परित्यक्ता महिला के बच्चे– परित्यक्ता महिला – यदि वे तीन वर्ष या इससे अधिक समय से अपने पति से अलग रह रही है तो उन्हें इसका भी प्रमाण पत्र देना होगा।
- माता-पिता को आजीवन कारावास – दंडादेश की प्रतिलिपि
- निराश्रित विधवा माता – पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
- नाता जाने वाली संताने – माता के साथ नाता गए हुए 1 वर्ष या उससे अधिक समय होने पर प्रमाण पत्र। इसके लिए आप अपने नजदीकी ग्राम सभा, नगर पालिका, नगर निगम, नगर परिषद में जाकर प्रमाण पत्र बना सकते है।
- पुनर्विवाहित माता की संताने- माता का पुनर्विवाह का प्रमाण पत्र।
- एड्स पीड़ित माता-पिता की संताने– राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी में पंजीयन का प्रमाण पत्र
- इसके अतिरिक्त ये दस्तावेज भी जमा करने होंगे –
- भामाशाह कार्ड
- पालनहार का आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बच्चे का आधार कार्ड
- बच्चे का आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकरण / विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र।
- पालन पोषण करने का प्रमाण पत्र।
राजस्थान पालनहार योजना के तहत अनुदान राशि
राजस्थान पालनहार योजना के तहत राज्य सरकार प्रतिमाह अनाथ बच्चों की अनुदान राशि देती है जो अलग – अलग आयु के आधार पर दी जाती है। इस अनुदान राशि के साथ सरकार अनाथ बच्चों के वस्त्र, जूते, दैनिक सामग्री के लिए भी प्रतिवर्ष अलग से अनुदान देती है जो निम्नलिखित प्रकार है।
- Rajasthan Palanhar Yojana के तहत आंगनबाड़ी मे पढ़ने वाले तथा 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को प्रतिमाह 1500 रुपये की राशि दी जाती है।
- राज्य सरकार द्वारा स्कूल में दाखिला लेने के उपरांत बच्चे को 18 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 2500 रुपये की राशि दी जाती है।
- इसके अतिरिक्त स्वेटर, जूतों, कपड़ो या अन्य सुविधा के लिए हर वर्ष 2000 रूपये अलग से दिए जायेंगे। ( सिर्फ विधवा और नाता की श्रेणी को छोड़कर प्रति अनाथ की दर से वार्षिक अनुदान भी दिया जायेगा। ये अनुदान की राशि पालनहार के खाते में आसानी से पहुंचाई जाएगी।
राजस्थान पालनहार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- बच्चे का आधार कार्ड
- पालनहार कर्ता का आधार कार्ड पहचान पत्र
- सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित आय प्रमाण पत्र
- अनाथ बच्चों के पालन-पोषण का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बच्चे का आगनबाड़ी में पंजीकरण का प्रमाण पत्र
- स्कूल में दाखिला का प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का नंबर
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 मे आवेदन कैसे करे?
- राजस्थान पालनहार योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक कर्ता को सबसे पहले Social Justice and Empowerment Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर राजस्थान Palanhar Yojana का Application Form को डाउनलोड करना होगा ।

- एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी जैसे पालनहार का नाम , जन्मतिथि , पता, आयु आदि की पूर्ति करनी होगी ।
- सभी जानकारी ठीक तरीके से भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को लगाना होगा ।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को शहरी क्षेत्र में विभागीय जिला अधिकारी के पास, ग्रामीण क्षेत्र के निवासी अपने फॉर्म को संबंधित विकास अधिकारी के पास या ई मित्र कियोस्क केंद्र में जाकर जमा करना होगा । इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा कुछ दिन बाद अपने फॉर्म का स्टैटस चेक कर ले ।
Rajasthan Palanhar Yojana Payment Status
राज्य के किसी भी आवेदक ने यदि राजस्थान पालनहार योजना मे आवेदन किया है और अपने फॉर्म की स्थति जानना चाहता है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने राजस्थान पालनहार योजना की स्थति की जांच कर सकता है ।

- सर्वप्रथम आपको Social Justice and Empowerment Department की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलके आएगा ।राजस्थान पालनहार योजना के होम पेज पर आपको आपको Apply Online /E Services का सेक्शन दिखाई देगा।
- आपको इस सेक्शन में पालनहार पेमेंट स्टैटस सेक्शन दिखाई देगा अब इस Palanhar Payment Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको Academic Year, भामाशाह नंबर और एप्लीकेशन आईडी, कैप्चा कोड आदि की पूर्ति करनी होगी ।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको Get Status के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने भुगतान की स्थिति आ जाएगी।

Rajasthan Palanhar Yojana Application Status

- सर्वप्रथम आपको जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको स्कीम्स के विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको पालनहार योजना एंड बेनिफिशियरीज इंफॉर्मेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके उपरांत आपको पालनहार योजना एंड बेनिफिशियरीज इंफॉर्मेशन (नो अबाउट योर एप्लीकेशन स्टेटस) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस या पेमेंट स्टेटस में से किसी एक का चयन करना होगा।
- अब आपको भुगतान वर्ष का चयन करना होगा तथा अपना आवेदन क्रमांक या SRDR नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको खोजे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
Rajasthan Palanhar Yojana beneficiary list

- सर्वप्रथम आपको जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- उसके उपरांत आपको स्कीम्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको पालनहार योजना एंड बेनिफिशियरीज इंफॉर्मेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको पालनहार योजना एंड बेनिफिशियरीज इंफॉर्मेशन (बेनिफिशियर लिस्ट) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना क्षेत्र का प्रकार, जिला एवं भुगतान वर्ष का चयन करना होगा।
- अब आपको खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब बेनिफिशियरी लिस्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगी।
Rajasthan Palanhar Yojana Social Audit information

- सर्वप्रथम आपको जन सूचना पोर्टल की Official website पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपकोschemes के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपको Palanhar Yojana and Beneficiaries Information के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको Know About Palanhar Social Audit Information के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको अपने क्षेत्र का प्रकार, जिला एवं भुगतान वर्ष का चयन करना होगा।
- अब आपको खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- सोशल ऑडिट इंफॉर्मेशन आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
Rajasthan Palanhar Yojana Helpline Number
इस आर्टिकल के माध्यम से हमारी टीम ने राजस्थान पालनहार योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवा दी है, किन्तु यदि उसके उपरांत भी आपको किसी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है या इसके अतिरिक्त आप राजस्थान पालनहार योजना से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप नची दिए गए राजस्थान पालनहार योजना की हेल्प लाइन पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
निष्कर्ष:
आज के इस आर्टिकले के माध्यम से हमारी टीम ने राजस्थान पालनहार योजना से संबंधित सभी जानकारी को उपलब्ध करवाया है हमे उम्मीद है, आज के ये आर्टिकल आप सभी के लिए महत्वपूर्ण रहा होगा, किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप नीचे दिए कमेन्ट सेक्शन मे कॉमेंट करके हमे बता सकता है। धन्यवाद ।