तेलांगना में BJP ने रचा पहली बार इतिहास ओवैसी की पार्टी AIMIM को पीछे छोड़ जीती इतनी सीटे।

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है लेकिन इस मतगणना में देखा गया है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी इन सभी राज्यों के अंदर बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है चाहे फिर वह कांग्रेस की पार्टी हो या फिर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी हो हर कोई भारतीय जनता पार्टी से मुंह की खा रही है.

4 राज्यो में अरविंद केजरीवाल की AAP पार्टी को मिले नोटा से भी कम वोट लोग उड़ा रहे है सोशल मीडिया पर मज़ाक।

जी हां, अब खबर तेलंगाना को लेकर आ रखी है. दरअसल तेलंगाना को लेकर खबर ऐसी सामने आ रही है कि अज़ुद्दीन ओवैसी को भारतीय जनता पार्टी ने पीछे छोड़ दिया है और यह खबर किसी और ने नहीं बल्कि ही पांचजन्य से मिली है. जानकारी के अनुसार खबर ऐसे सामने आ रही हैं कि भाजपा ने तेलंगाना में बड़ा उलट फिर कर दिया है और ऐसे में AIMIM को पछाड़ 11 सीटों पर आगे निकल गई है.

इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया का माहौल भी काफी गर्म हो चुका है और लगातार लोग अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं तो देखते हैं सोशल मीडिया पर किस प्रकार का माहौल चल रहा है क्योंकि पहली बार ऐसा हुआ है कि आज उद्दीन ओवैसी को पीछे कर भाजपा की पार्टी आगे चल रही है.

https://twitter.com/INFIDEL_FOR_YOU/status/1731223121170940237

https://twitter.com/Anshuman_BJP1/status/1731224873446355110

Leave a Comment

x