How to Clear Phone Storage: डाटा डिलीट कर देने के बाद भी रहती है फोन की स्टोरेज फुल तो करें यह उपाय

How to Clear Phone Storage: वर्तमान समय में स्मार्टफोन की आवश्यकता दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। चाहे काम छोटा हो या बड़ा हर काम के लिए स्मार्टफोन की जरूरत पड़ती ही है। स्मार्टफोन की मदद से हम घर बैठे अपने सारे जरूरी काम कर सकते हैं। जैसे कि ऑनलाइन बैंकिंग ,पैसों का लेनदेन,ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स सबमिट करवाने यह सारे काम हम घर में बैठे स्मार्टफोन के जरिए आराम से कर लेते हैं। इसी तरह से हम रोज ना जाने किस तरह कितनी फाइल अपने फोन में डाउनलोड कर लेते हैं।

जिसकी वजह से हमारे फोन की स्पीड लो और फोन स्टोरेज फुल दिखता है। लेकिन फोन स्टोरेज से डाटा पूरी तरह से डिलीट कर देने के बाद भी यह समस्या बनी रहती है। अगर आप भी ऐसे ही परेशानियों से परेशान हो चुके हैं। तो आज हम आपको इन समस्याओं से छुटकारा देने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में आपको ऐसे कुछ टिप्स और ट्रिक बताए जाएंगे। जिनकी मदद से आप अपने फोन के स्टोरेज को खाली रख सकते हैं। जाने कौन से हैं वह टिप्स एंड ट्रिक्स

How to Clear Phone Storage

अनचाहे एप्स को करें डिलीट

कई बार हमारे फोन में ऐसे एप्स और फाइल डाउनलोड हो जाती है। जिनकी आवश्यकता हमें नहीं पड़ती ऐसी एप्स जिनको हम रोज इस्तेमाल नहीं करते। उन्हें डिलीट कर देने से हमारे फोन में स्टोरेज के लिए काफी जगह खाली हो सकती है।

Cache फाइल्स करें डिलीट

ज्यादातर लोग फोन में गेम खेलना और कई तरह की ऑनलाइन गेमिंग को एंजॉय करना पसंद करते हैं। लेकिन इसी दौरान फोन में कई तरह के कैच फाइल्स इकट्ठा हो जाती है। जो जाकर स्टोर में जमा हो जाती हैं। जिसकी वजह से हमारा फोन का स्टोरेज फुल दिखाई देता है।

इसके लिए गेम का इस्तेमाल न करने पर कैच को डिलीट करना अति आवश्यक होता है। इससे भी फोन में स्टोरेज बन जाता है। फोन के स्टोरेज को समय-समय देखते रहना चाहिए और अनवांटेड एप्स और फाइल्स को समय-समय पर डिलीट करने से फोन का स्टोरेज फोन के स्टोरेज को खाली कर सकते हैं।

क्लाउड स्टोरेज का करें इस्तेमाल

आप अपने फोन के स्टोरेज को खाली करने के लिए क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप अपने फोन के फोटोस ,वीडियो और इंपोर्टेंट डाटा को क्लाउड में अपलोड करके स्टोरेज को खाली रख सकते हैं। इस ऐप की मदद से जब भी आपको वीडियो या फाइल की आवश्यकता पड़ती है। तो आप उसे आसानी से दोबारा फोन में अपलोड कर सकते हैं।

इन सारे टिप्स और ट्रिक को फॉलो करने के बाद आपके फोन का स्टोरेज अवश्य ही खाली हो जाएगा। अगर फिर भी आपको किसी तरह की कोई परेशानी आती है। तो आप अपने फोन की फोन को रिसेट कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें की फैक्ट्री रिसेट करने से आपका फोन में मौजूद डाटा भी डिलीट हो जाता है ,इसके लिए डाटा बैकअप अवश्य रखें।

x