DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई मौज, 5% तक की महंगाई भत्ते में होगी बढ़ोतरी

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई मौज, 5% तक की महंगाई भत्ते में होगी बढ़ोतरी: हाल ही में पांच राज्यों के अंदर चुनाव भी हो गए हैं और उनके नतीजे भी आ चुके हैं लेकिन इस बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया अपडेट भी सामने आ चुका है. दरअसल जनवरी 2024 के लिए बढ़ाने वाले महंगाई भत्ते का नया नंबर भी सामने आ चुका है. जानकारी तो ऐसे मिल रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 49% तक पहुंच गया है.

AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार ताजा आंकड़ों में इंडेक्स का नंबर 138.4 आंख तक पहुंच गया है जिसमें 0.9 अंको का उछाल देखा गया है यह आंकड़ा तो अक्टूबर महीने के लिए ही जारी किया गया है. वही जनवरी 2024 तक महंगाई भत्ता रिवाइज होना भी है और इसको कैलकुलेट करने वाले नंबर्स तब भी करते हैं की बढ़ोतरी कितनी की जाएगी। अभी तक नवंबर दिसंबर का आंकड़ा आना बाकी है.

महंगाई भत्ता कितना बढ़ सकता है?

जानकारी के अनुसार अभी तक तो महंगाई भत्ते में सबसे बड़ा 5% तक का इजाफा हो सकता है. AICPI इंडेक्स में होने वाला महंगाई भत्ते का स्कोर कुछ ऐसा ही इशारा कर रहा है ऐसे में एक्सपर्ट की मानी जाए तो मौजूदा ट्रेंड के देखते हुए महंगाई भत्ता 51% तक पहुंच सकता है. अगर ऐसा हो जाता है तो इसमें 5% तक की बड़ी उछाल देखने को मिल सकती है.

AICPI इंडेक्स में महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन की जाती है और इसी इंडेक्स में अलग-अलग इकट्ठा किए गए महंगाई के आंकड़े यही दर्शाते हैं कि महंगाई की तुलना में कर्मचारियों का बढ़ता कितना अधिक बढ़ाना चाहिए।

चार महीना में तीन फ़ीसदी बढ़ा DA

मौजूदा स्थिति को देखते हुए तो जुलाई अगस्त सितंबर अक्टूबर के इंडेक्स के नंबर भी जारी हुए हैं और अभी इंडेक्स 138.4 जबकि महंगाई भत्ते का स्कोर 49.08% तक पहुंच चुका है अनुमान तो ऐसा भी जताया जा रहा है कि नवंबर को यह आंकड़ा 50% को भी पार कर जाएगा इसके बाद दिसंबर में भी 0.54 के उछाल से इसे 51% के करीब देखा जा सकता है वहीं दिसंबर 2023 के नंबर्स आने के बाद यह फाइनल हो जाएगा कि महंगाई भत्ते में कुल कितना इजाफा किया जाएगा।

DA में जोरदार उछाल

सातवें पे कमीशन के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जुलाई से दिसंबर 2023 तक नंबर्स महंगाई भत्ता तय करने वाले हैं ऐसे में महंगाई भत्ता अभी लगभग 49% तक है लेकिन दो महीने के नंबर आने भी बाकी है ऐसे में एक्सपर्ट तो यही मानते हैं कि अभी 3% तक का इजाफा हो चुका है और बढ़ते हुए ट्रेंड को देखते हुए 1.60% का भी उछाल अभी आ सकता है.

अगर ऐसा हो जाता है तो महंगाई भत्ता 50.60% तक पहुंच सकता है और ऐसी स्थिति में यह आंकड़ा 51% तक ही माना जा रहा है वहीं महंगाई भत्ता कैलकुलेटर बचे हुए मीना की महंगाई भत्ता 51% पहुंचने का इशारा भी कर रहे हैं.

Leave a Comment

x