Blackview OSCAL PowerMax 3600: आ गया जबरदस्त पावर बैंक,मात्र 1 घण्टे के चार्जिंग से महीनों भर पूरे घर मे चलाएं बिजली!

Blackview OSCAL PowerMax 3600: बढ़ते हुए समय के साथ बिजली की समस्या भी पहले के मुकाबले अब कम होती जा रही है लेकिन इन सब के बावजूद भी लोग अपने घरों में पावर बैकअप के लिए इनवर्टर का इस्तेमाल करते हैं ताकि वह बिजली की आपूर्ति पूरी कर सके वही आज हम आपको एक ऐसे ही पावर बैंक के बारे में बताने वाले हैं जिसे Blackview ने लॉन्च किया है इस पावर बैंक की सबसे खास बात तो यह रहती है कि यह एक पोर्टेबल पावर बैंक है यानी कि इसको आप आसानी से अपने साथ भी कहीं पर लेकर जा सकते हैं इसमें सूटकेस ट्राली जैसा ही डिजाइन दिया गया है और पहिए भी लगे हुए हैं!

Blackview OSCAL PowerMax 3600 News

यह पावर बैंक उन लोगों के लिए खास तौर पर हैं जो की कैंपिंग करना पसंद करते हैं! Blackview OSCAL PowerMax 3600 लॉन्च किया गया है जिसके अंदर कल 15 बैट्री पैक लगाए गए हैं और इसके माध्यम से इस पावर बैंक की क्षमता को 3.6 KwH से 57.6 kWh तक बढ़ाया जा सकता है! ऐसे में कंपनी भी दावा कर रही हैं की बैटरी एक्सपेंड करने के बाद उसे 30 दिनों तक घर के बैकअप पावर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है! खासतौर पर तो इमरजेंसी की स्थिति में यह पावर बैंक काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा सकता है!

Blackview OSCAL PowerMax 3600 होगा 1.2 घंटे में फुल चार्ज

कंपनी का दावा है कि यह पावर बैंक रैपिड चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इसकी चार्जिंग स्पीड 3600W है, जो 15 बैटरी पैक को सिर्फ 1.2 घंटे में फुल चार्ज कर देती है। इतना ही नहीं, इस पावर बैंक के जरिए आप न सिर्फ स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स को चार्ज करेंगे, बल्कि इससे हाई पावर घरेलू उपकरणों को भी चार्ज किया जा सकता है। इस पावर बैंक में कुल 14 आउटपुट पोर्ट हैं, जिनके जरिए आप अपने गैजेट्स और घरेलू उपकरणों को कनेक्ट कर सकते हैं।

Blackview OSCAL PowerMax 3600 की 25 साल तक चलेगी बैटरी

ब्लैकव्यू का दावा है कि इस पावर बैंक में लगी बैटरी 25 साल तक खराब नहीं होगी। इसके तकनीकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह T1 चिप के साथ आता है। इसमें एक एलसीडी डिस्प्ले है, जिस पर आप इनपुट और आउटपुट पावर देख सकते हैं।

इसके अलावा इसे रिमोट कंट्रोल के जरिए भी ऑपरेट किया जा सकता है। इस पावर बैंक को चार्ज करने के लिए आपको कई विकल्प मिल सकते हैं। इस पावर बैंक को आप सोलर पावर, कार, जेनरेटर, एसी पावर सप्लाई के जरिए चार्ज कर सकते हैं। इस पावर बैंक की कीमत 1799 डॉलर यानी करीब 1.49 लाख रुपये है।

WhatsApp GroupJoin
HomeJoin
Blackview OSCAL PowerMax 3600
x