अंधेरा होते ही सोने की दाम में आई गिरावट, जाने कितना सस्ता हो गया सोना

जाने सोने चांदी की कीमत: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना सस्ता हुआ या महंगा हुआ आज हम आपको यही बताने वाले हैं दरअसल सोने के सस्ते होने के बावजूद भी 62000 के प्लस सोने चला गया है और यही कारण है कि लगातार चांदी की कीमत भी 74000 प्रति किलो से अधिक बिक रही है 24 कैरेट सोने की बात करें तो 10 ग्राम सोना 62144 (999 की शुद्धता) में मिल रहा है जबकि चांदी 74268 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चल रही है.

मंगलवार की शाम को 24 कैरट से सोने का दाम 62287 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ करता था जो कि आज शाम को घट गया है लेकिन घटकर 62144 रुपए पर ही आया है यानी की मामूली सी गिरावट आई है. सोने के दाम में 143 रुपए की गिरावट देखी गई है. यही कारण है कि शुद्धता के आधार पर सोना तो सस्ता हो गया है और चांदी महंगी हो गई है.

सोने चांदी की कीमत आज क्या रही?

जानकारी के अनुसार आज शाम को 10 ग्राम (995 की शुद्धता) सोने का मूल्य घटकर 61895 का हो चुका है वहीं 22 कैरेट सोने का दाम 56924 प्रति 10 ग्राम हो गया है ऐसे में 18 कैरेट सोने का मूल्य की बात करें तो 4668 रुपए पड़ती तोला है वही 14 कैरेट सोना आज 36354 प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. ऐसे में 1 किलो चांदी का दाम आज 74268 रुपए का बना हुआ है.

कैसे जाने सोने चांदी की कीमत

रविवार और शनिवार को सोने और चांदी के दाम जारी नहीं किए जाते हैं लेकिन यदि आप लोग भी घर बैठकर ही सोने और चांदी की कीमत जानना चाहते हैं तो 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं और इस नंबर पर मिस कॉल करने के बाद कुछ ही देर में आपको मैसेज के माध्यम से डैम का पता चल जाता है.

Leave a Comment

x