Alert News: Patanjali, Amul और आनंदा कंपनी का घी खाने वाले हो जाएँ सावधान, जानिये विस्तार से नहीं तो बाद में रह जाओगे हाथ मलते..

Alert News: Those who consume ghee from Patanjali, Amul, and Ananda company should be careful, and know in detail otherwise you will be left rubbing your hands later.

Alert News: कंपनी अधिकारियों की शिकायत पर, फरीदाबाद Food & Safety ऑफिसर, स्थानीय पुलिस और Crime Branch की टीम बनाकर जगह-जगह छापेमारी की गई! परिणामस्वरूप भारी मात्रा में नकली घी और ब्रांडेड कंपनियों के रैपर बरामद हुए हैं!

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेहतपुर के एक मकान से भारी मात्रा में ब्रांडेड कम्पनी का घी बनाकर मार्केट में बेचने का मामला सामने आया है! कंपनी अधिकारियों की शिकायत पर, फरीदाबाद Food & Safety ऑफिसर, स्थानीय पुलिस और Crime Branch की टीम बनाकर जगह-जगह छापेमारी की गई! परिणामस्वरूप भारी मात्रा में नकली घी और ब्रांडेड कंपनियों के रैपर बरामद हुए हैं! Alert News

यह भी पढ़िए: बॉलीवुड से आई बड़ी खबर शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जल्द बनने वाले है संबधी?जाने पूरी खबर

Alert News: गठित टीम का बयान

पतंजलि कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली सूर्या कॉलोनी, सेहतपुर के एक मकान में उनकी कंपनी का नकली घी बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है! उन्होंने इसकी जानकारी निजी पुलिस और Food & Safety को दी! जिसपर एक टीम बनाकर छापामारी की गयी! Alert News

गठित टीम ने जैसे ही वहां छापेमारी की तो वहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया! मौके पर टीम को मधु सूदन देसी घी, आनंद देसी घी, पतंजलि गाय घी के अलावा मिल्क फूड देसी घी, मदर डेयरी देसी घी, अमूल देसी घी आदि ब्रांड के डिब्बे, रैपर मिले। इसके अलावा भारी मात्रा में घी मिला। पैकेट, महाकोस रिफाइंड सोयाबीन तेल, एक छोटा गैस सिलेंडर, एक छोटा गैस स्टोव रेगुलेटर, प्लास्टिक की बोरी में नकली टाटा चाय के पैकेट, खाली पॉली और दो बैग चाय पत्ती बरामद की गई। Alert News

यह भी पढ़िए: Airtel ने JIO की टेंशन बढ़ाने के लिए निकाला जबरदस्त प्लान, रोजाना 3GB डाटा, और इस बड़ी कंपनी का सबस्क्रिप्शन फ्री….

Leave a Comment

x